Control and Coordination
नियंत्रण क्या हैं ?किसी कार्य या उद्दीपन को संपन करने मस्तिष्क के द्वारा पूर्ण रूप से सुव्यवस्थित कार्य को संपन करना, नियंत्रण कहलाता हैं |
जैविक क्रिया क्या होती हैं ?
मानव या अन्य किसी जीव द्वारा किये गये वो कार्य जो उसके जीवित रहने के लिए आवश्यक हैं वे सभी कार्य जैविक क्रिया के ही भाग होते हैं |
तंत्रिका तंत्र किसे कहते हैं ?
उत्तको व शरीर के अन्य अंगों को मस्तिष्क के द्वारा जोड़ने वाले अंग तंत्रिका तंत्र कहलाता हैं जो की शरीर में सूचनाओं को संचारित करने में संपन होते हैं |